बुलढाणा

दुर्घटना में युवक की मौत

बुलढाणा जिले के मोताला ग्राम की घटना

बुलढाणा /दि.25– तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना 21 जनवरी की रात मोताला ग्राम के ग्रामीण अस्पताल के सामने निर्माणाधीन पुल के पास घटी. दुर्घटना में मृत युवक का नाम कोथली गांव निवासी शेख अंसार शेख मुसा (25) है.
जानकारी के मुताबिक मोताला तहसील के कोथली ग्राम निवासी शेख अंसार शेख मुसा नामक युवक 21 जनवरी को किसी काम से मोताला ग्राम आया था. इस गांव के ग्रामीण अस्पताल के सामने पुल का काम शुरु है. इस कारण सडक के पुल के दोनो तरफ मध्यभाग तक मुरुम डाला हुआ था. शेख अंसार कॉटन मार्केट रोड से वापस लौट रहा था, तब रात का समय रहने से पुल पर डाला हुआ मुरुम उसे रात के अंधेरे में नहीं दिखाई दिया. इस कारण शेख अंसार की दुपहिया पुल से जा टकराई. इस हादसे में शेख अंसार दुर फेंके जाने से उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही बोराखेडी के थानेदार सारंग नवलकर अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. नागरिकों की सहायता से जख्मी युवक को बुलढाणा के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. निर्माणाधीन स्थल पर यदि फलक लगा रहता, तो युवक की जान बच जाती, ऐसा क्षेत्र के नागरिकों ने अमरावती मंडल से बातचीत करते हुए कहा.

Related Articles

Back to top button