बुलढाणा/दि.11 – बाढ में खाने-पीने के लिए गए कुछ युवाओं के बीच पुराने विवाद को लेकर झगडा होने के चलते एक युवक पर चाकू व कटर जैसे धारदार हथियारों से सपासप वार किए गए. जिसमें गंभीर रुप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना लोणार मेें 9 जुलाई की रात घटित हुई. इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को नामजद करने के साथ ही पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार भी किया.
जानकारी के मुताबिक लोणार निवासी रितेश सुनील मापारी नामक युवक अविनाश राजेंद्र सरकटे व अपने कुछ दोस्तों के साथ मंथा रोड स्थित बार में खाने-पीने के लिहाज से गया था. जहां पर पहले से मौजूद शुभम उर्फ विशाल भारस्कर (गारटेकी, मंथा), शुभम नारायण मापारी (लोणार) व उदय विनोद सातपुते (मातरखेड, लोणार) ने किसी पुराने विवाद को लेकर रितेश के साथ गालिगलौज करनी शुरु की. साथ ही रितेश द्बारा ऐसा करने से मना करने पर शुभम मापारी व विनोद सातपुते ने रितेश की लातघूसों से पिटाई की और उसके दोनों हाथ पकडकर रखे. इसी समय शुभम उर्फ विशाल भारस्कर ने रितेश के पेट पर चाकू व कटर से काफी गहरे घाव मारे. जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हुए रितेश को उसके दोस्तों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेहकर और अकोला रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गई.
इस मामले में रितेश के पिता सुनील मापारी द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर लोणार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.