बुलढाणा

पानी में डूबकर दो मित्रों की मौत

चिखली तहसील के करवंड जलाशय की घटना

बुलढाणा/ दि. 2– दो बालमित्र तैरने के लिए गांव के समीप जलाशय में गए. पानी का अनुमान न होने के कारण गहरे पानी में डूबने व दलदल में फंस जाने के कारण दोनों की मौत हो गई. यह घटना चिखली तहसील के करवंड परिसर में कल शाम के वक्त घटी. शोकाकुल वातावरण में दोनों के पार्थिव पर अंत्यविधि पूरी की गई.
अनिकेत गजानन जाधव व आदित्य नारायण जाधव (दोनों करवंड, तहसील चिखली) यह पानी में डूबकर मरने वाले दोनों दोस्तों का नाम है. अनिकेत चौथी व आदित्य पांचवीं का विद्यार्थी था. दोनों तैरने के लिए गांव के समीप जलाशय में गए. परंतु पानी काफी गहरा था, इसके कारण डूब गये और दलदल में फंस जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई. तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गए एक व्यक्ति को जलाशय के किनारे पर कपडे व चप्पल दिखाई दी, तब उन्होंने गांववासियों को जानकारी दी. गांववासियों ने जलाशय की ओर दौड लगाई, तब शालिग्राम गवई हिम्मत जुटाकर पानी में कुदे, उन्हें पानी के नीचे दलदल में दो बालकों की लाश फंसी हुई दिखाई दी. दोनों को बाहर निकाला. मंगलवार की रात तक पोस्टमार्टम के बाद लाश रिश्तेदारों के हवाले की. अनिकेत के पार्थिव पर मंगलवार की रात और आदित्य पर कल बुधवार की सुबह अंत्यसंस्कार की विधि पूरी की गई.

Related Articles

Back to top button