बैलपोला पर्व पर बैलजोडी सजावट स्पर्धा
श्री मल्लिकार्जुन संस्थान का आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.27 – स्थानीय श्री मल्लिकार्जुन संस्थान की ओर से बैलपोला पर्व पर बैलाजोडी सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धामें गांव के अनेक किसानो ने बैलजोडीयो को सजाकर स्पर्धा में सहभाग लिया. स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार नाना इंगले की बैलजोडी को दिया गया.तथा दूसरा पुरस्कार श्याम तायडे व तिसरा पुरस्कार रूपेश तायडे तथा चौथा पुरस्कार रामदास इंगले की बैलजोडी को प्रदान किया गया.
सभी विजेता स्पर्धोको का श्री मल्लिकार्जुन संस्था की ओर से प्रा.मोरेश्वर इंगले ने पुरस्कार व दुप्पटा तथा टोपी पहनाकर सत्कार किया. संस्था के सभागृह में आयोजित समारोह में प्रमुख अतिथी के रूप में अमोल व्यवहारे उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रा. मोरश्वर इंगले ने स्पर्धा में सहभाग लेने वाले किसानो की प्रसंशा कि और उन्हें पोला पर्व की शुभकामनाएं दी इस समय किसान और ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.





