शिराला में सेंधमारी, 35 ग्राम के सोने के आभूषण और नकद राशि चोरी

अमरावती/दि.13 – वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम निवासी रमण नावंदर (63) के घर में सेंध लगाकर शातीर चोर 35 ग्राम सोने के आभूषण और 66 हजार रुपए नकद चुराकर ले गया.
3 से 10 दिसंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में वलगांव पुलिस ने 11 दिसंबर को चोरी का मामला दर्ज किया. 10 दिसंबर की रात 8 बजे के दौरान रमन नावंदर अपनी पत्नी के साथ शिराला गांव अपने घर लौटे तब उन्हें यह चोरी होने का पता चला. उन्होंने घर की अलमारी देखी तब उसमें से 20 ग्राम की सोने की चुडिया, 3 ग्राम के सोने के झुमके, 9 ग्राम की दो अंगूठी, सोने की नथ और बिंदी समेत कुल 35 ग्राम सोने के आभूषण और 66 हजार रुपए नकद दिखाई नहीं दिए. शातीर चोर ने रसोई घर के पीछे के दरवाजे से भीतर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





