सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के ग्रंथालय में सेंधमारी

अमरावती /दि.15 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के ग्रंथालय का दरवाजा तोडकर अज्ञात चोर ने भितर प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरा स्क्रीन और कैमरा रेकॉर्डिग डीबीआर चुरा लिया. 11 और 12 अक्तूबर को अवकाश के दिन यह चोरी की गई. चोरी हुए माल की किमत 65 हजार रुपए बताई जाती हैं. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





