अमरावती में बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

60 उद्यमियों ने की भागीदारी

अमरावती /दि. 19 – जेसीआई इंडिया ज़ोन 13 के अंतर्गत जेकॉम एल अमरावती 3.0 द्वारा आयोजित बिजनेस कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 15 व 16 अगस्त को महेश भवन, बडनेरा रोड, अमरावती में भव्य रूप से संपन्न हुआ. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अमरावती सहित नागपुर, चंद्रपुर, वाशिम और अकोला से कुल 60 उद्यमियों ने भागीदारी की.
उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए राजेश चांडक की गरिमामयी उपस्थिति रही. वहीं समापन समारोह में भूतपूर्व आंचल अध्यक्ष संजय आंचलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर एवं जेकॉम चेयरमैन जेसी रवि बुंधे भी विशेष रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन ओपनिंग चेयरमैन जेसी रवि बुंधे एवं क्लोज़िंग चेयरमैन जेसी आशीष गोयल ने किया. टेबल चेयरमैन प्रतीक गावांडे ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे उच्च स्तरीय बिजनेस प्रोग्राम अब तक केवल मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों तक सीमित थे. पहली बार अमरावती में इस स्तर का आयोजन होना हम सबके लिए एक बड़ी उपलब्धि और अवसर है. कॉन्क्लेव के पायलट फैकल्टी जेसी रमण नैय्यर एवं को-फैकल्टी जेसी निशा चांडक ने प्रतिभागियों को बिजनेस ग्रोथ की आधुनिक रणनीतियों से अवगत कराया. विशेष रूप से, यह बताया गया कि आने वाले पांच वर्षों में व्यवस्थित योजनाओं और अनुशासित प्रयासों से व्यवसाय को 20 गुना तक बढ़ाना संभव है.
इस आयोजन में अंचल चेयरमैन रवि बुंधे एवं टेबल कोच जेसी संतोष बेहरे का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. उनकी गाइडलाइंस और रणनीतिक दृष्टिकोण ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जेकॉम कोच महेंद्र चांडक ने भी प्रयास किया. प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी आशीष पेठे के सक्रिय नेतृत्व में यह आयोजन सफल रहा. वहीं को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स डॉ. शरयु वानखेडे, ज्योति निंबालकर, धनंजय भाकरे एवं अनिरुद्ध राठी, सचिव विशाल वानखेडे तथा टेबल के सदस्य अंकुश पेठे, प्रवीण मेंढे, वैभव मोहोड, गायत्री लांडगे और पंकज टवलारे ने अथक मेहनत से महत्वपूर्ण योगदान दिया.इसके अलावा चंद्रपुर के कोच अमित पुरडीवार, वाशिम के मयूर चुंबलकर एवं डॉ. रोशन व्यास ने भी आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया. प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक बताते हुए अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया.

Back to top button