शानदार रहा बिजनेस फेयर उद्योग सम्मेलन
सीईओ मोहपात्रा के हाथों विधिवत शुभारंभ

* मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में राज्य के गढ-किलों की प्रदर्शनी का आयोजन
* 70 किलो की प्रतिकृतियां प्रस्तुत
अमरावती /दि.25– स्थानीय दि. गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल व श्रीमती एस. टी. कापडिया गुजराती जुनियर कॉलेज की ओर से गत शनिवार 15 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे भव्य बिजनेस फेयर उद्योग सम्मेलन संपन्न हुआ और कक्षा 5 वीं और 7 वीं के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए महाराष्ट्र के गढ-किलों की प्रतिकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जि.प. की सीईओ मोहपात्रा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके तैलचित्र को माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत हुई. सीईओ संजीता मोहपात्रा का शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, संस्था के उपाध्यक्ष सीए नीलेश लाठिया, कार्यकारिणी सदस्य परेश राजा ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर सत्कार किया. सम्मेलन में संस्था की कार्यकारिणी सदस्य मिलन गांधी, राजेश देसाई, उपमुख्याध्यापिका अनिल पंजापी, शोभाबेन सेठिया, हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका सपना मेहता आदि सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.
सम्मेलन में हाईस्कूल व जुनियर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं तैयारी किए गए माइक्रो फ्रेंडली इस नई संकल्पना पर आधारित लगभग 67 वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए गए थे. विद्यार्थियों की सृजनशीलता, व्यावहारिक ज्ञान और उद्योजकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन विद्यार्थी, पालक और नागरिकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.
इस अवसर पर संजीता मोहपात्रा ने अपने संबोधन में कहा कि, ऐसे उपक्रमों के कारण विद्यार्थियों में उद्योजकता, नई कल्पना और सामाजिक सहभाग की भावना की वृद्धि होती है. कार्यक्रम में मोहपात्रा व उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों के उपक्रम की जमकर सराहना की. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी और अंजली बगडाई ने किया. प्रदर्शनी में कुल 70 किलो की प्रतिकृतियां प्रस्तुत की गई थी और ये सभी कल्पक किले फ्रेंडली साहित्य से तैयार किए गए थे. विद्यार्थियों ने अपनी कल्पकता का उपयोग करके तैयार किए गए किले देखकर उपस्थितों सहित पालकों ने भी अभिनंदन करते हुए शाला के विविध उपक्रमों के लिए शाला की सराहना की. उपरोक्त दोनों कार्यक्रम के लिए मुख्याध्यापिका अंजली देव के विशेष मार्गदर्शन सहित सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने सहयोग दिया.





