व्यवसाय के लिए 1 करोड तक लोन

अनुदान भी मिलेगा

* मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिति कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 20- सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए राज्य शासन के महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिति कार्यक्रम से बिजनेस शुरू करने बडी आर्थिक सहायता दी जा रही है. उत्पाद क्षेत्र हेतु 1 करोड तक प्रोजेक्ट कर्ज और 50 लाख तक कर्ज को बडा अनुदान दिया जा रहा है. सेवा उद्यम के लिए भी 20 लाख रूपए तक प्रोजेक्ट खर्च पर 35% तक शासकीय सबसिडी दी जा रही है.
योजना अंतर्गत लाभार्थी को अपने 10 प्रतिशत निवेश के बाद 60 से 80 प्रतिशत राशि बैंक लोन एवं 15 से 35 प्रतिशत शासकीय अनुदान के रूप में दिए जाते है. सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए यह योजना है. 10 लाख तक प्रकल्प के लिए कोई शर्त नहीं है. 10 से 25 लाख के प्रोजेक्ट हेतु उम्मीदवार का कम से कम कक्षा 7वीं उत्तीर्ण, 25 लाख से बडे प्रकल्पों हेतु आवेदक का कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है. उसी प्रकार आवेदक का महाराष्ट्र निवासी होना आवश्यक है. आयु सीमा की शर्त शिथिल की गई है. रोजगार निर्माण के लिए यह योजना होने से आमदनी की कोई शर्त नहीं रखी गई है.

Back to top button