घर से बाहर निकले व्यवसायी का कार में मिला शव

मौत की वजह को लेकर गहराया संदेह

* पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार
नागपुर /दि.22 – नागपुर-सावनेर मार्ग पर पाटणसावंगी के निकट लाहोरी इन बार एंड रेस्टारेंट के सामने खडी कार में साजन मनोज मिश्रा नामक रेत व्यवसायी का शव उसकी ही कार में पाए जाने के चलते अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. पता चला कि, सावनेर तहसील अंतर्गत चणकापुर निवासी 30 वर्षीय रेत व बिल्डींग मटेरियल सप्लायर व्यवसायी साजन मिश्रा खुद अपने घर से अपनी कार लेकर कहीं बाहर जाने के लिए रवाना हुए थे और उनकी बोलेरो कार कुछ समय बाद पाटणसावंगी के निकट लाहोरी इन बार एंड रेस्टॉरेंट के सामने खडी पाई गई तथा इस कार में साजन मिश्रा का शव पडा हुआ था. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं साजन मिश्रा की मौत को लेकर काफी हद तक संदेह भी जताया जा रहा है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि साजन मिश्रा की मौत की वजह स्पष्ट हो सके.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 19 सितंबर की दोपहर साजन मिश्रा अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमएच-31/इके-0438 लेकर किसी काम के चलते अपने घर से बाहर निकला था. लेकिन देर रात तक साजन के घर वापिस नहीं लौटने पर अगले दिन सुबह से उसकी खोजबीन करनी शुरु की गई. इसी दौरान साजन की बोलेरो कार पाटणसावंगी के निकट लाहोरी इन बार एंड रेस्टॉरेंट के पास खडी दिखाई दी. जिसका दरवाजा खोलकर देखने पर कार के भीतर ड्राइविंग सीट पर साजन मिश्रा अचेत पडा दिखाई दिया. जिसे तुरंत ही नागपुर के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए अनुमान जताया कि, संभवत: शराब के अति सेवन एवं हृदयाघात के चलते साजन मिश्रा की मौत हुई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही सावनेर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच-पडताल शुरु कर दी. साथ ही अपराध शाखा व स्थानीय पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेेज खंगालते हुए मृतक के मित्र परिवार से भी पूछताछ करनी शुरु की है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, साजन मिश्रा के गर्दन व पांव पर जख्म के निशान पाए जाने के चलते यह अनुमान भी जताया जा रहा है कि, संभवत: किसी ने कार के भीतर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. सावनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button