नांदगांव शहर और तहसील में पशुओं के खरीदी-विक्री रखेंगे बंद
कुरैशी समाज का निर्णय

* 21 जुलाई से करेंगे लागू
* गोहत्या बंदी कानून में सुधार करने की मांग
नांदगांव खंडेश्वर/दि.19 – कुरैशी समाज ने नांदगाव खंडेश्वर शहर और तहसील में पशुओं की खरीदी-बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है. स्थानीय कुरैशीपुरा के समाजबंधुओं ने हालही में ली बैठक में लिया यह निर्णय 21 जुलाई से लागू होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कुरेशी समाज के सदस्यों ने बताया कि, गोहत्या प्रतिबंधक कानून के कारण गोधन के अतिरिक्त अन्य पशुओं का परिवहन करते समय गो-तस्करी के संदेह के आधार पर कुरैशी समाज के व्यापारियों पर होने वाली हमले की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसलिए जब तक सरकार गोहत्या प्रतिबंधक कानून में सुधार नहीं करेगी और कुरैशी समुदाय की सुरक्षितता सुनिश्चित नहीं करती, तब तक कुरैशी समुदाय द्वारा पशुओं की खरीदी-विक्री करने का व्यवसाय पूरी तरह बंद रहेगा. शेख हाजी मुमताज कुरैशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर तालुका उपाध्यक्ष जावेद खान कुरैशी, सचिव याह्या खान कुरैशी, तहसील अध्यक्ष मोहम्मद रियाज कुरैशी, उपाध्यक्ष शेख नाझीम कुरैशी पापल, सचिव शेख मुस्ताक कुरैशी सालोंड, रफिक भाई कुरेशी पापल, शेख जुबैर धामक, मोहम्मद कुरैशी, आदि सहित इम्रान धामक, अ.कादिर कुरैशी पिंपलगांव, यासीन खान कुरैशी सालोड, शेख इर्शाद कुरैशी वाढोण आदि उपस्थित थे.





