सिंधी समाज को पीआर कार्ड देने लगाए जाएंगे शिविर

अभय योजना को लेकर जिलाधिकारी से वीरेंद्र कुकरेजा ने की भेंट

अमरावती/दि. 19 – सिंधी समाज की अहम समस्या उनको मालिकाना हक देने हेतू महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभय योजना के तहत फ्री होल्ड पी. आर. कार्ड देने की योाजना के क्रियान्वयन की गति को और अधिक तेज किए जाने के संदर्भ में भाजपा महाराष्ट्र राज्य व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा के नेतृत्व में भारतीय सिंधू साभा के राष्ट्रीय संरक्षक घनश्यामदास कुकरेजा व ‘प्रतिदिन अखबार’ के संस्थापक संपादक नामक आहूजा के मार्गदर्शन में एक शिष्टमंडल अमरावती के जिलाधिकारी आशीष येरेकर से मिला. वीरेंद्र कुकरेजा ने आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया कि, उनके तथा उप जिलाधिकारी यादव के अथक प्रयासों से अमरावती के बडनेरा व परतवाडा के सिंधी समाज के कुछ लोगों को पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते मालिकाना हक के पट्टे उपलब्ध हुए. वीरेंद्र कुकरेजा ने जिलापधिकारी को निवेदन देते हुए कहा कि रामपुरी, कृष्ण नगर, दस्तुर नगर तथा बडनेरा के हजारों नागरिकों को पट्टे उपलब्ध करवाने है, इस कार्य को गति देने हेतू इन स्थानों पर शिविर लगाए जाएं जिलाधिकारी ने इस कार्य को गति प्रदान करने हेतू पूर्ण सहयोग देने की बात कही.
इस अवसर पर साधना सहकारी बैंक नागपुर के डारेक्टर श्रीचंद चावला, मालिकाना हक समिति अमरावती के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी,समिति के सदस्य आसनदास हेमवानी, तुलसी सेतिया,अमर गेही, शैलेंद्र मेघवानी तथा कैलाश पुशी उपस्थित थे.
समिति के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी ने समाज बंधुओ से आवाहन किया है. कि, जिनको भी मालिकाना हक के पट्टे नहीं मिले है. वे रामपुरी में आत्माराम पुरसवानी, आसनदास हेमवानी, श्रीचंद तेजवानी, राजू राजदेव, दस्तूर नगर में अमर गेही, राजेश तरडेजा, दीपक दादलानी, बडनेरा में शैलेंद्र मेघवानी, नरेश धामई, टेकचंद केसवानी तथा परतवाडा में दीपक दौलतानी, विनीता धर्मा केे पास मकान के जो भी कागजात उपलब्ध हो उसके झेराक्स जमां करवाएं

Back to top button