मनपा, जीप चुनाव के लिए प्रत्याशी ऑफलाइन कर सकेंगे नामांकन

राज्य चुनाव आयुक्त वाघमारे ने दी जानकारी

मुंबई /दि.13 – राज्य में महानगर पालिका, जिला परिषद और पंचायत समितियोे के चुनाव केे लिए इच्छुक उम्मीदवार पारंपारिक ऑफलाइन पद्धती से नामांकन दाखिल कर सकेंगे ऐसी जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने दी हैं.
शुक्रवार को स्थानीय निकायों के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने यह जानाकरी दी. राज्य में 29 महानगर पालिका, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियों के चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर परिषदों और नगर पंचायतो के चुनाव में उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन नामांकन पर्चा दाखिल करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के विरोध के बाद नामांकन ऑफलाइन दाखिल करने की अनुमति दी गई.
इस बीच राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने कहां हैे कि संबंधित महानगर पालिका आयुक्तो और जिलाधिकारियों को संभावित दोहरे नाम वाले मतदाताओ की जांच के लिए निर्देश दिए हैं. राज्य चुनाव आयोग कि वेबसाइट https://mahasecvoterlist.in  पर मतदाता अपना नाम खोज सकते हैं. इसके साथ ही ‘मताधिकार’ नाम का मोबाईल एप भी विकसित किया गया.

Back to top button