उम्मीदवारों का सुबह-शाम मतदाता से मिलने पर जोर
चुनाव चिन्ह वितरण के बाद होगी प्रचार कार्य की शुरुआत

अमरावती/दि.25- नगर परिषद चुनाव अब गति पकड़ने लगा है. 26 नवंबर को चिन्ह वितरण के बाद प्रचार का आगाज होगा. लेकिन उससे पहले मैदान में उतरे उम्मीदवार सुबह-शाम मतदाताओं से मिलने में व्यस्त हैं. इस वजह से जिले की नगर परिषदों के हर वार्ड में फिलहाल चुनावी हलचल साफ नजर आ रही है. जबकि नगराध्यक्ष सीधे जनता के बीच से चुना जाएगा. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा करते समय सावधानी बरती थी. इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियां, नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार, जातीय समीकरण और शहर के विकास में कौन सा उम्मीदवार गति लाएगा, ये सभी मुद्देहालांकि, शहर की खराब हालत, सड़कों की समस्या, ग्रीष्मकाल में जल किल्लत, स्वास्थ्य सेवाएं, नगर परिषद स्कूलों की स्थिति, गंदगी, महिला शौचालयों की कमी जैसे मुद्दे इस चुनाव के केंद्र में रहने वाले हैं. इसलिए चिन्ह वितरण के बाद प्रचार की असली शुरुआत होगी, लेकिन तब तक सभी उम्मीदवार सुबह-शाम मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं.महत्वपूर्ण होंगे. क्योंकि चुनावी मैदान में सभी उम्मीदवार शहर के विकास के बड़े-बड़े सपने दिखाकर मतदाताओं को लुभाएंगे.
सोशल मीडिया पर अधिक जोर-नगर परिषद चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं. क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक समय सोशल मीडिया पर बिजी रहती है.इस तथ्य को भांपते हुए उम्मीदवार फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
शहर के महत्वपूर्ण मुद्दे -शहर समस्याओं से घिरा हुआ है. इसलिए सड़कों की समस्या, पीने का पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, नगर परिषद स्कूलों की स्थिति, कचरा, महिला शौचालयों की कमी, टेम्पल गार्डन आदि सभी मुद्दे इस चुनाव के प्रचार का केंद्र बन सकते हैं.





