कार और मोटर साइकिल में टक्कर
दो घायल, सालोड की घटना

वर्धा/दि.24 – शराब के नशे में कार चालक ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमेेेें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रविवार सुबह 9 बजेें सालोड- हिरापुर परिसर में घटी. शुभम नैताम और दिलीप तिमासे घायल युवको का नाम हैं. दोनोें को उपचार के लिए सावंगी (मेघे) स्थित अस्पताल मेेें भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएच 32 डब्ल्यू 3065 क्रमांक की मोटर साईकिल पर शुभम और दीलीप बायपास की दिशा मेें जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आनेवाली एमएच 43 बी ई 5066 कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मोटर साइकिल पर सवार शुभम व दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए कार चालक का नाम नंदु कोवे सालोड निवासी बताया गया वह वह शराब के नशे में कार चला रहा था ऐसा प्रत्यक्षदर्शीओं द्वारा कहां गया. घटना के दौरान ग्रामवासियोे की घटना स्थल पर भीड जमा हो गई. तत्काल घायलों को अस्पताल रवाना कर सावंगा पुलिस ने पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी.





