यशोदा नगर रोड पर कार की ट्रक को ठोस
बाल- बाल बचा चालक

* महिला को बचाने के चक्कर में हादसा ?
अमरावती दि. 4-यशोदा नगर – चपरासीपुरा रोड पर आज सबेरे 8.20 बजे फॉरेस्ट कॉलोनी के पास स्मशान भूमि के सामने खडे ट्रक से बोलेरो कार जा टकराई. जिससे कार चकनाचूर हो गई. सौभाग्य से हादसे में चालक बाल- बाल बचा और किसी को भी अधिक चोंटे नहीं आयी. प्राथमिक जानकारी में बताया गया कि रांग साइड आ रही महिला को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलेरो कार ने ट्रक को टक्कर मार दी.
खबर में बताया गया कि पुराना बायपास यह रोड सबेरे से ही भीडभाड और यातायात से युक्त होता है. बडी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं यहां से जाते हैं. ऐसे में सडक किनारे खडे ट्रक के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा रहने का आरोप किया गया है. आज की दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे है कि क्या यातायात विभाग यहां खडे ट्रकों पर कार्रवाई करेगा ?





