कार खंबे से टकराई, एक मृत, चार घायल
गोंदिया जिले के देवरी से आमगांव मार्ग की घटना

गोंदिया/दि.23- गोंदिया जिले के देवरी-आमगांव मार्ग पर 22 जनवरी की मध्यरात्रि के बाद सोनलटोला और डोंंगरगांव के दौरान देवरी से आमगांव मार्ग पर भीषण दुर्घटना हुई. इसमें आमगांव निवासी अशोक मोदी की मृत्यु हो गई और उसके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आमगांव रिसामा निवासी पतंजली स्टोअर के संचालक 51 वर्षीय अशोक सत्यनारायण मोदी बुधवार 21 जनवरी अपने बेटी का विवाह साहित्य खरिदी करने के लिए परिवार के साथ छत्तीसगढ के रायपुर शहर गए थे. शाम को खरीदी करने के बाद रात को अपने गांव आमगांव लौटते समय गुरूवार 22 जनवरी की रात 2 से 3 बजे के दौरान आमगांव देवरी मार्ग पर सोनारटोला- डोंगरगांव के दौरान उनकी कार विद्युत पोल से टकरा गई. इस भीषण हादसे में अशोक मोदी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पत्नी, बेटा, बेटी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उन पर गोेंदिया के निजी अस्पताल में उपचार जारी हैं.





