कार डेकोर संचालक की पत्नी गिरफ्तार

रविवार को दोपहर में गोदाम को लगाई थी आग

* आरोपी पत्नी की सहेली पर भी मामला दर्ज
* दशहरा मैदान के सामने घटित हुई थी घटना
अमरावती/दि.8 – पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारीक विवाद के चलते संतप्त पत्नी ने अपने पति के कार डेकोर के गोदाम में रविवार 7 दिसंबर को दोपहर दिनदहाडे आग लगा दी. इस आग में गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. इस आग से करीबन 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. दमकल विभाग के दल ने सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक परिश्रम कर आग को काबू में कर लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. आगजनी की इस घटना से परिसर में कुछ समय के लिए काफी अफरा-तफरी मच गई थी. यह सनसनीखेज घटना रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 12.35 बजे के दौरान दशहरा मैदान के सामने घटित हुई. राजापेठ पुलिस ने देर शाम दूकान संचालक की पत्नी समेत दो लोगों पर मामला दर्ज कर उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसे उकसानेवाली सहेली पर भी मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पत्नी का नाम तिलक नगर दिल्ली निवासी खुशी मनीष सावरकर (36) हैं.
जानकारी के मुताबिक साईनगर निवासी मनीष शंकरराव सावरकर नामक व्यवसायी की दशहरा मैदान के ठिक सामने श्रीकृष्ण कॉम्प्लेक्स में न्यू वेलकम कार डेकोर नामक दुकान है. जहां कार के सीट कवर समेत कार सजावट के सभी सामान मिलते है. उनके इसी कॉम्प्लेक्स के पहली मंजिल पर गोदामहै. जहां भारी मात्रा में कार डेकोर का माल रखा हुआ है. बताया जाता है कि मनीष सावरकर को दो बेटी है. लेकिन फिलहाल उनकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है. इस कारण पत्नी अपने पति से अलग बेटी के साथ दिल्ली में रहती है. पारिवारिक कलह के चलते शनिवार 6 दिसंबर को मनीष की पत्नी ने दुकान पर आकर अपने पति से मारपीट भी की थी और पत्थर मारकर उनसे जख्मी भी कर दिया था. इस मामले की शिकायत भी राजापेठ थाने में दर्ज की गई थी. इस घटना के बाद रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 12. 35 बजे के दौरान मनीष सावरकर की पत्नी फिर से अपने पति की दुकान के पास पहुंची. रविवार अवकाश का दिन रहने से आसपास के प्रतिष्ठान बंद थे और सन्नाटा छाया हुआ था. ऐसे समय मनीष की पत्नी ने दुकान के पास स्थित डिंपल वाईन शॉप के पीछे पहली मंजिल पर स्थित मनीष के गोदाम में पहुंचकर गोदाम का आग लगा दी और वहां से भाग गई. कार सजावट का माल भारी मात्रा में रहने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया. इमारत की पहली मंजिल से धुआं और आघ की लपटे निकलती देख नागरिकों में अफरातफरी मच गई. तत्काल घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. गोदाम से सटकर एक शोरूम और उपरी मंजिल के फ्लैट में परिवार रहता रहने से आग की भीषणता को देखते हुए दमकल कर्मियों ने आग को काबू में करने के प्रयास शुरू किए. आग निचे वाईन शॉप और उपरी मंजिल पर न पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों ने दो से तीन गाडियों की सहायता से लगातार पानी की बौछार शुरू कर दी. कॉम्प्लेक्स के बाजू में स्थित मंगल कार्यालय के पार्किंग स्थल से सिढ़ी की सहायता से उपरी मंजिल पर चढ़कर आग को काबू में करने के प्रयास शुरू हुए. अथक प्रयासो के बाद आग को काबू में कर लिया गया. लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया था. इश आग से 50 से 60 लाख रुपए का नुकासन होने की जानकारी दुकान संचालक मनीष सावरकर ने दी है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. दुकान संचालक मनीष सावरकर ने अपनी पत्नी के खिलाफ राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की है. राजापेठ पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और महिला और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर दूकान संचालक मनीष सावकर की पत्नी खुशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि खुशी को उकसानेवाली उसकी दिल्ली निवासी सहेली पूजा शेठी (20) पर भी मामला दर्ज किया गया है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी हैं.
* सीसीटीवी फुटेज किए जब्त
मनीष सावर के गोदाम को उसकी पत्नी ने दिनदहाडे आग लगाई, इस बाबत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को मिले है. व्यवसायी मनीष की पत्नी सिढ़ीयों से चढ़कर गोदाम की तरफ जाती दिखाई दे रही है और आग लगाने के बाद तत्काल वहां से पलायन करती भी फुटेज में दिखाई दे रही है. पुलिस ने वह फुटेज जब्त कर लिए है.
* गोदाम की चाबी मनीष के पत्नी के पास भी
बताया जाता है कि दुकान मनीष सावरकर और उसकी पत्नी के नाम है. गोदाम की चाबी मनीष की पत्नी के पास भी है. पति-पत्नी के बीच विवाद जारी रहते शनिवार को उसने दुकान पर पहुंचकर अपने पति से मारपीट भी की थी और रविवार को दोपहर में चुपचाप गोदाम पर पहुंचकर चाबी से ताला खोलकर उसने आग लगा दी. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है.
* पत्नी कर रही पैसों की मांग
बताया जाता है कि मनीष सावरकर की पत्नी पिछले तीन साल से अपनी बेटी के साथ दिल्ली में रहती है. वह अपने पति मनीष सावरकर को हमेशा झूठे मामले में फंसाने, प्रॉपर्टी जला देने की धमकी देकर पैसों की मांग करती है, ऐसा आरोप मनीष सावरकर ने अपनी शिकायत में किया है. 2 दिसंबर को वह अपने पति के दूकान पर पहुंची और 50 लाख रुपए की मांग की अन्यथा दूकान जलाने की धमकी दी, ऐसा आरोपी भी मनीष ने शिकायत में किया है. पश्चात 6 दिसंबर को शाम के समय दूकान में पहुंची और पैसों की मांग करने लगी, लेकिन मनीष ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. पश्चात रविवार को पहले मनीष जब अपने भाई के घर था तब उसने मोबाइल पर फोन लगाकर पैसों की मांग की, नहीं देने पर वह सिधे गोदाम पर पहुंची और आग लगा दी. इस कारण क्षेत्र के नागरिकों ने घटना की जानकारी तत्काल महेश को दी. तब मामला उजागर हुआ.
* दमकल कर्मयों की सतर्कता
कार डेकोर के गोदाम में लगी भीषण आग के बाद दमकल कर्मियों ने आग ज्यादा न बढ़ने और आसपास की किसी भी दुकान अथवा मकान को अपनी चपेट में न लेने के लिए तत्काल प्रयास शुरू किए. सामने से पानी की बौछार के साथ पीछे से उपरी मंजिल पर पहुंचकर अथक प्रयास कर आग को काबू में कर लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.

Back to top button