कार 50 फुट गहरी नदी में गिरी, व्यापारी की मौत
नागपुर- गढचिरोली मार्ग की मरूनदी पुल की घटना

भीवापुर /दि. 25 – मछलिया लाने के लिए भंडारा जिले के पवनी ग्राम गए उमरेड के होटल संचालक की तेज रफ्तार से दौड रही कार पुल से 50 फुट गहरी नदी में गिरने से पानी में डूबकर 30 वर्षीय व्यापारी की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना रविवार 24 अगस्त को सुबह 8 बजे के दौरान नागपुर- गढचिरोली महामार्ग के मरूनदी के पुल पर घटित हुई. मृतक व्यापारी का नाम उमरेड निवासी सागर मधुकर वाघमारे है.
जानकारी के मुताबिक सागर का उमरेड में राष्ट्रीय महामार्ग पर होटल है. श्रावण मास का समापन होने से रविवार को होटल खोलने के पूर्व सागर मछलियां लाने के लिए उमरेड से सुबह 5 बजे अपनी टाटा हेरियर कार क्रमांक एमएच 40/ सीएच 7926 से पवनी गया था. वापीस लौटते समय कार तेज रफ्तार से रहने के कारण संतुलन बिगड गया और महामार्ग ेके मोड से यह कार पुल से 50 फुट गहरे नदी में गिर गई. नदी में पानी काफी रहने से सागर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार जयप्रकाश निर्मल अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. नागरिकों की सहायता से पानी में डूबी कार से शव बाहर निकाला गया पश्चात जेसीबी व के्रन की सहायता से कार बाहर निकाली गई.





