राजुरवाडी टर्निंग पॉइंट पर कार गिरी खाई में

मोर्शी /दि.28 – समिपस्थ नेरपिंगलाई-तिवसा मार्ग पर राजुरवाडी टर्निंग पॉइंट के निकट रास्ते के बगल में स्थित खाई में तेज रफ्तार कार उलट गई. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और कार चालक सहित कार में सवार एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया. हालांकि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. यह घटना 27 जुलाई को तडके घटित हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के कुलकर्णी लेआऊट से तलेगांव, तिवसा व राजुरवाडी होते हुए सचिन रविंद्रकुमार अवस्थी (36) अपने एक दोस्त के साथ अपनी कार क्रमांक एमएच-13/बीई-2005 में सवार होकर निकला था. रास्ते में राजुरवाडी गांव के निकट टर्निंग पॉइंट के पास सामने से आ रहे वाहन के प्रखर प्रकाश की वजह से कार चालक को सडक का अंदाज नहीं आया और कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी. जिसके चलते कार में सवार दोनों युवकों को कुछ चोटे आई. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और खाई में गिरी कार को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विगत 22 जुलाई को भी चिखलदरा की ओर जा रहे नागपुर निवासी युवकों की कार भी इसी स्थान पर खाई में जा गिरी थी. तीन गांवों की ओर जाने हेतु बनाए गए राजुरवाडी टर्निंग पॉइंट पर अक्सर ही ऐसे सडक हादसे घटित होते है. जिसके चलते इस स्थान पर दिशादर्शक फलक लगाए जाने की मांग नागरिकों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही है.

Back to top button