कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

9 मजदूर घायल

भंडारा /दि.9 – खेत में काम निपटाकर निकली महिला मजदूरों की ई- रिक्शा को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 9 महिला मजदूर घायल हो गई. यह दुर्घटना रविवार की शाम साकोली के पास महामार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मोहघाटा की महिला मजदूर साकोली खेत शिवार में पोदार शाला के पास एक खेत में काम करने गई थी. पूरा दिन काम करने के बाद शाला को गांव की तरफ ई- रिक्शा में सवार होकर वह निकली. उस समय नागपुर की तरफ जा रही कार ने ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रिक्शा चालक समेत 9 महिला मजदूर घायल हो गई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों ने पहुंचकर जख्मी महिलाओं को साकोली के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भंडारा रेफर किया गया है.

 

Back to top button