कार ने मोपेड को उडाया

अवैध पार्किंग का दुष्परिणाम

अमरावती /दि.10– हाल ही में डीसीपी श्याम घुगे ने इर्विन चौक का मुआयना कर बुर्‍हाणपुर जलेबीवाले को हडकाते हुए कहा था कि दुकान के सामने अवैध पार्किंग की गई तो कार्रवाई करेंगे. मगर दुकानदार अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है. दुकान के सामने अवैध पार्किंग से दुर्घटनाए हो रही है. कार ने दुकान के सामने खडी मोपेड को टक्कर मारकर नुकसान किया.
व्यंकटेश कॉलोनी निवासी नरेंद्र नंदकिशोर चव्हाण की शिकायत अनुसार वह दोपहर 1 बजे के दौरान पुजा के लिए फुल लेकर जा रहे था. मोपेड एमएच 27/ एडब्ल्यू-4545 पर सवार होकर जाते वक्त सिग्नल पर लालबत्ती जलने से वह बुर्‍हाणपुर जलेबी के दुकान के सामने रूक गए. उसी दौरान एक सफेद रंग की कार ने उन्हें टक्कर मारी, वे मोपेड सहित नीचे गिर पडे और घायल हो गए. पुलिस ने अज्ञात कार चारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुर्‍हाणपुर जलेबीवाला व अन्य दुकानों के सामने दुपहिया अस्तव्यस्त पार्क किए जाते है, जिसे यातायात को बाधा निर्माण होती है. आए दिन ट्रैफिक जाम और छोटी-बडी दुर्घटनाएं हो रही है. गलत पार्किंग को लेकर ट्रैफिक द्बारा आज तक कार्रवाई नहीं की गई.

Back to top button