कार चोर चढा पुलिस के हत्थे

अमरावती/दि.29 – स्थानीय पॉवर हाउस चौक से कार चुराने वाले राहुल श्रीरामे (20) नामक चोर को शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
जानकारी के मुताबिक सातेगांव निवासी निशिकांत हगवने की कार क्रमांक एमएच-27/बीझेड-8434 स्थानीय पॉवर हाउस चौक से चोरी हो गई. इस मामले में निशिकांत हगवने ने 25 जून को गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस सहित अपराध शाखा द्बारा समांतर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान पता चला कि, इस चोरी में पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले राहुल श्रीरामे का हाथ था. जिसके चलते पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करनी शुरु की.





