शिवाजी विद्यालय में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला

दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजन

मोर्शी/दि.1 -कक्षा 10 वीं के बाद बच्चों को केवल जेईई व नीट इन दो परीक्षा के ही विकल्प दिखते है, परंतु इसकी अपेक्षा अनेक क्षेत्र में हम अपना करियर बना सकते है और इसके लिए अनेक अभ्यासक्रम उपलब्ध है. लेकिन छात्रों को योग्य मार्गदर्शन के अभाव में इसकी जानकारी नहीं होती. इसलिए 10 वीं के बाद क्या? यह प्रश्न अनेक छात्रों के समक्ष निर्माण होता है. इस बात को ध्यान में लेकर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख के मार्गदर्शन में छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व विद्यार्थी सूरज निमकर जो आज एमबीए कर एरिया मॅनेजर के रूप में मेक माय ट्रिप कम्पनी कार्यरत है, उन्होंने छात्रों को करियर बनाने के लिए किस प्रकार विविध क्षेत्र उपलक्ष्य है, इस बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में आजीवन सदस्य नानासाहेब पाटील व डॉ प्रवीण पाटील उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया. आभार विजया रोकडे ने व्यक्त किया. इस कार्यशाला में पर्यवेक्षक विठ्ठल राव नवरे, अशोक चौधरी, विठ्ठल गवई तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही.

Back to top button