कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए करियर सेमिनार
विभिन्न अवसरों पर मार्गदर्शन

* छात्रों और अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर
अमरावती/दि.19 -कक्षा 12वीं के बाद करियर की कौन सी दिशा अपनाएं, इस प्रश्न के उत्तर हेतु आयोजित ‘करियर मार्गदर्शन सेमिनार’ मंगलवार, 16 नवंबर, 2025 को अभियंता भवन, शेगाँव नाका, अमरावती में संपन्न हुआ. इस निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया. इस सेमिनार का आयोजन एम.आई.टी.-एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे, मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका और एडमिशन सजेशन द्वारा किया गया था.
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों को कक्षा 12वीं के बाद विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों, इंजीनियरिंग में अवसरों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति योजनाओं और उचित तैयारी रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थी कार्य के सहायक संचालक डॉ. उल्हास मालवदे, असिस्टंट प्रोफेसर प्रा.पंकज दवांडे, प्रा.श्रीकांत ढगे, प्रा. डॉ. सचिन लाड और इंजी. अक्षय कुमार भंडारी ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें सलाह दी.
इस अवसर पर डॉ. मालवदे ने करियर चयन, कोर्स और कॉलेज चयन मानदंड, शुल्क, छात्रवृत्ति, प्रवेश-पूर्व दस्तावेज तैयार करना, इंजीनियरिंग का परिचय, प्रवेश परीक्षा, सीट आवंटन आदि विषयों पर जानकारी दी. तथा प्रा. पंकज दवंडे ने कला में करियर के अवसरों के बारे में बताया. प्रा. डॉ. सचिन लाड ने प्लेसमेंट और कॉलेज चयन के बारे में मार्गदर्शन किया. इसी तरह प्रा. श्रीकांत ढगे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर मार्गदर्शन किया. सेमीनार दौरान इंजी. भंडारी ने प्रवेश प्रक्रिया में नियोजन तकनीकों और प्रवेश संबंधी सावधानियों पर जोर दिया. विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के बारे में विशेषज्ञों से सीधे जानकारी प्राप्त की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में अमरावती शहर के प्रतिष्ठित क्लासेस के संचालक व प्राध्यापक उपस्थित थे और उन्हें उनके शैक्षणिक कार्यों के लिए गुरु गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, प्रा. राठी, प्रा. संगीता राठी, प्रा. जयहरि शेप, प्रा. अनिकेत ठाकरे, प्रा. विक्रम तालोलकर, प्रा. गिरीश डागा, प्रा. डागवले, प्रो. सोनाली ढोक, प्रा. शंतनु वाटने, प्रा. सागर वानखेडे, प्रा. वैभव भोमे, प्रा. प्रकीत को गुरु गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.





