अकोला के दलाल बाछुका पर केस दर्ज
नागपुर के ब्रोकर को 1.53 करोड का चूना

नागपुर / दि.3 – कपास की गाठे खरीदी कर नागपुर के ब्रोकर को अकोला के ब्रोकर ने 1 करोड 53 लाख रुपए का फ्रॉड किया. सुनीलकुमार जायसवाल की शिकायत पर तहसील पुलिस ने अकोला के ब्रोकर पवन जगदीश प्रसाद बाछुका पर केस दर्ज किया है. धोखाधडी के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
सुनील जायसवाल ने शिकायत में कहा कि, परतवाडा की तिरूपति कॉटर्न इंडस्ट्री और बाछुका के बिच कॉटन सेल्स की खरीदी विक्री में जायसवाल दलाल थे. उन्होंने ही सौदे की शर्ते तय की थी. आरंभ में बाछुका ने जायसवाल की गारंटी पर तिरूपति कॉटर्न इंडस्ट्रीज से कॉटर्न खरीदी की. उसने समय पर कपास का भुगतान कर दिया.
इसके बाद जनवरी 2023 से जनवरी 2025 दौरान तिरूपति कॉटर्न इंडस्ट्रीज से कॉटर्न बेल्स खरीदे गए इस माल का दूूसरा बिल बनाकर उसे तेलंगाना में कपास का कारोबार करनेवाली दक्षिण कोरिया की कंपनी को बेच दिया. शिकायत के अनुसार बाछुका ने उक्त कंपनी से पेमेंट प्राप्त कर लिया है. किंतु जायसवाल को भुगतान नहीं किया. जायसवाल ने तकादा किया तो बाछुका ने टालमटोल की इतना ही नहीं तो उसे धमकाया भी. जायसवाल ने पुलिस में शिकायत दी है.





