पूर्व मंत्री बच्चू कडू के खिलाफ मामला दर्ज

अंबोडा में सातबारा कोरा पदयात्रा के समापन पर किसानों ने की थी भारी भीड

यवतमाल /दि.16– प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा सातबारा कोरा यात्रा की समापन सभा मंगलवार 14 जुलाई को पहले से तय स्थान पर लेने की बजाए नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर ली गई. जहां पर किसानों की जबरदस्त भीड इकठ्ठा होने की वजह से यातायात काफी देर तक बाधित रहा. ऐसे में बिना अनुमति महामार्ग पर सभा लिए जाने के चलते पूर्व मंत्री बच्चू कडू सहित सभा के आयोजकों के खिलाफ महागांव पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि, पूर्व मंत्री बच्चू कडू की पदयात्रा का समापन अंबोडा गांव स्थित गजानन महाराज मंदिर के प्रांगण में होनेवाला था. जहां पर आयोजित सभा में पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किसानों को संबोधित किया जाना था. परंतु इस नियोजित स्थान पर सभा लेने की बजाए इस सभा का आयोजन नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग के उडानपुल पर ली गई. जहां पर 5 से 7 हजार किसानों की मौजूदगी थी. साथ ही साथ सभा स्थल पर 30 से 40 ट्रैक्टर भी लाए गए थे. इसके अलावा खडका से अंबोडा तक रास्ते के दोनों ओर किसानों का मोर्चा चल रहा था. इसकी वजह से राष्ट्रीय महामार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. ऐसे में ऐन समय पर आयोजकों व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा सभा का स्थान बदलने के साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग पर ट्रैक्टर आडे लगाकर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया. साथ ही बिना अनुमति गैरकानून ढंग से महामार्ग पर हजारों लोगों की भीड जमा की गई. जिसके चलते बच्चू कडू सहित अंबोडा गांव निवासी गणेश ठाकरे, आकाश पावडे, रामेश्वर कदम, सचिन राऊत, बंडू वाघमारे, सुनील पावडे, सदानंद राऊत, पप्पू करपे, शेख रियाज व शुभम खेडे के खिलाफ महागांव पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है.

* हमारी सभा की वजह से रास्ता ब्लॉक हुआ तो हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया, परंतु उसी दिन राज्यपाल हरीभाऊ बागडे की सभा व्यवस्थित होने के लिए खुद पुलिस ने 4 से 5 रास्तों को ब्लॉक किया, यह चलता है. राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए शायद अलग कानून है. वहीं सामान्य नागरिकों व किसानों पर भीडभाड करने के लिए अपराधिक मामले दर्ज किए जाते है, क्या इसे ही कानून व संविधान का राज कहा जाए. हमारे खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हुए है, इसकी हमें कोई परवाह नहीं है.
बच्चू कडू
पूर्व मंत्री.

 

Back to top button