उपज मंडी के सचिन पर मामला दर्ज
एक किसान के परिवार को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

अमरावती /दि.23- अमरावती कृषि उपज मंडी के सचिव द्वारा एक किसान को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने सहित परिवार को भी धमकाने के मामले में वलगांव थाने में 19 जून को मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम दीपक केशव विजयकर है.
एफआईआर के मुताबिक गणेश कडू यह 19 जून को नया अकोला के खेत में रहते दोपहर 12.35 बजे दीपक विजयकर के मोबाइल नंबर पर से उन्हें 30 से 40 कॉल आये. कडू ने कॉल उठाया, तब उपज मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने कहा कि, उसके खिलाफ वह लगातार शिकायत कर रहा है. ऐसा कहते हुए अश्लील गालीगलौज कर उसे और परिवार को जान से मार देने की धमकी दी. तब गणेश कडू ने तत्काल वलगांव पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. गणेश कडू यह अमरावती कृषि उपज मंडी के पूर्व उपसभापति भी थे. वे लंबे समय तक मंडी के संचालक थे. मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने गणेश कडू को जान से मारने की धमकी क्यो दी, इस बाबत वलगांव पुलिस जांच कर रही है.





