मनपा के ‘मैन पवार’ ठेकेदारों पर न्यायालय में मुकदमा

श्रम कानून का किया उल्लंघन

* सांसद बलवंत वानखडे की शिकायत पर कार्रवाई
अमरावती /दि.2 – मनपा में ठेका कर्मचारियों में बडी मात्रा में अनियमितता पाई जाने से स्थानीय श्रम विभाग ने तीनों ठेकेदारो के खिलाफ अक्तूबर माह मेें ही न्यायालय में याचिका दायर की वहीं 11 नवंबर 2025 को मनपा के विविध विभागो में ठेके पर कर्मचारी उपलब्ध कराने के ठेके की मियाद खत्म हो जाने के बाद भी मनपा ने नई निविदा न निकालते हुए उन्हीं पुराने ठेकेदारों को समयावृद्धि देने की योजना बना ली हैं.
मनपा के विविध विभागो में शुरू स्वच्छता व अन्य कामगारो से संबंधित ठेके के काम में अनियमितता होने की शिकायतो की गंभीर दखल लेते हुए जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने श्रम विभाग से शिकायत कर जांच की मांग की थी. 23 मार्च 2025 को उन्होेंने भविष्य निर्वाह नीधि संस्था (ईपीएफओ) तथा श्रम विभाग को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. सांसद वानखडे ने अपने पत्र में कहां था कि मनपा क्षेत्र में स्वच्छता व अन्य कामो के लिए ठेका पद्धति से कामगार कार्यरत किंतु संबंधित तीनों ठेकेदारो की ओर से कामगारो का भविष्य निर्वाह नीधि व अन्य ठेका कामगारो को मिलने वाले अधिकारो के बारे में अनियमितता पाई गई हैं.
इन सभी मुद्दो की श्रम विभाग ने जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए. साथ की कामगारो का शोषण और उनके अधिकारो का उल्लंघन व सरकारी नीधि का दुरूपयोग होने की संभावना को अनदेखी नहीं करते आएंगा. यह विचार भी सांसद वानखडे ने उनके पत्र मे व्यक्त किए थे. स्वच्छता विभाग के ठेका कामगारो के पीएफ में कटोैती, वेतन देयक उपस्थिति व्यवस्था की संमुची जांच कर जिम्मेदार पर कार्रवाई करने की मांग श्रम आयुक्त से की.
जांच के बाद दिया नोटिस : जिस पर स्थानीय श्रम विभाग के अधिकारियों ने 15 जुलाई 2025 कों जांच के बाद तीनों ठेकेदार ईटकॉन ई सोल्यूशन प्रा. ली. गोविंदा बेरोजगार संस्था व महात्मा फुले बेरोजगार संस्था तीनों को नोटिस देकर जांच के दौरान पाई गई खामियों की पूर्ती करने के निर्देश दिए गए थे. इस नोटिस के बाद भी तीनों ठेकेदारो की ओर से खामिया दुरूस्त नहीं करने से तीनोें के खिलाफ मुख्य न्याय दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया.
* ठेकेदरो पर मुकदमा दायर किया
सांसद बलवंत वानखडे की शिकायत मिलने पर श्रम विभाग ने मनपा के ठेका कर्मचारी से संबंधित सभी कागजातों की जांच की जिसमें खामिया पाई गई. 15 जुलाई को तीनों ठेकेदारो को पत्र देकर खामियों की पूर्ती करनेे कहां. लेकिन दी हुई अवधि में उन्होंने पूर्ती नहीं की तों तीनोें के खिलाफ मुख्य न्याय दंडाधिकारी के पास मुकदमा दायर किया गया.
कुलदीप भोलाने
श्रम अधिकारी, अमरावती.

समयावृद्धि का प्रस्ताव भेजा
मनपा में कर्मचारी ठेके की अवधि 11 नवंबर को खत्म हुई समायवृद्धि का प्रस्ताव निगमायुक्त के पास भेजा गया है. जो विचाराधीन हैं.
एड. श्रीकांत चव्हाण
अधिक्षक सामान्य प्रशासन विभाग

 

Back to top button