दो किन्नर गुटों में सशस्त्र संघर्ष का मामला

सात आरोपियों को कडी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेश

* घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा और तलवार जब्त
अमरावती/दि.28- पुराने विवाद को लेकर कल शेगांव नाका की आशियाड कॉलोनी परिसर में किन्नरों के एक गुट ने आम्रपाली गुट के तीन किन्नर पर सशस्त्र हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस प्रकरण में गाडगेनगर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर आज बुधवार 28 जनवरी को पुलिस के तगडे बंदोबस्त में न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा और तलवार जब्त कर ली हैं.
बता दें कि पुराने विवाद को लेकर आम्रपाली गुट के तीन किन्नर शेगांव नाका की आशियाड कॉलोनी से कल मंगलवार 27 जनवरी कोजा रहे थे तब दूसरे गुट के कुछ किन्नर वहां पहुंचे और पहले चिढाकर चाकू और तलवार से उनका हमला कर दिया. इस हमले में मधू कर्मकार, रितू सरकटे और किंजन पाटिल घायल हो गए. इस घटना के बाद आम्रपाली गुट ने राजकमल चौक पर चक्काजाम किया. पश्चात पुलिस ने इस प्रकरण में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया एमएच 27/ बीडब्ल्यू 6505 क्रमांक ऑटो रिक्शा और तलवार जब्त कर ली. आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह जख्मी किन्नरों के समर्थक गाडगेनगर थाना परिसर में जमा हो गए थे. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को पुलिस की कडी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने निंभोरा निवासी गौरी छत्रपति पवार (30) की शिकायत पर धारा 307, 326, 143, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की ह

Back to top button