गणेश तिवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

शहर में बम रखा होने की दी थी झूठी खबर

* कोतवाली पुलिस कर रही सघन पूछताछ
अमरावती/दि.12 – विगत दिनों अमरावती शहर पुलिस के कंट्रोल रुम को अपने मोबाइल क्रमांक के जरिए फोन करते हुए अमरावती शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर बम रखा होने की झूठी खबर देने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने गत रोज न्यू हाईस्कूल बेलपुरा के पास चिचफैल परिसर में रहनेवाले सचिन उर्फ गणेश तिवारी नामक युवक को धर दबोचा था. जिसने अपने दो मोबाइल नंबरों के जरिए शहर पुलिस कंट्रोल को बम के बारे में झूठी खबर दी थी. वहीं अब सिटी कोतवाली पुलिस ने गणेश तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 212, 125, 351 (4) तथा 353 (1) (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच व पूछताछ करनी शुरु कर दी है.
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक सचिन उर्फ गणेश मुकेश तिवारी मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिला अंतर्गत पट्टी तहसील के डडवां महोकरी गांव का रहनेवाला बताया गया है. जो कुछ समय पहले ही अमरावती आकर चिचफैल परिसर में रहनेवाले अपने चाचा के यहां रह रहा था और उसने करीब 8-10 दिन पहले ही सरोज चौक परिसर स्थित जेपीज् केक नामक दुकान में नौकरी करनी शुरु की थी. इसी दुकान में नौकरी करने के दौरान गणेश तिवारी ने शरारत करने के लिहाज से अमरावती शहर पुलिस के कंट्रोल रुम को अपने मोबाइल फोन के जरिए कॉल लगाते हुए सरोज टॉकीज परिसर के एक दुकान में बम रखा होने की खबर दी थी. जिसके चलते अमरावती शहर पुलिस में अच्छा-खासा हडकंप मच गया था और बम शोधक व नाशक पथक के साथ शहर पुलिस के विभिन्न दस्ते तुरंत ही सरोज टॉकीज परिसर पहुंच गए थे. इसी दौरान शहर पुलिस कंट्रोल को दूसरी फोन कॉल आई, जिसमें बताया गया कि, वसंत टॉकीज परिसर में बालाजी मंदिर के पास एक बैग में बम रखा हुआ है. ऐसे में सरोज टॉकीज परिसर में मौजूद पुलिसवालो में से आधे पुलिस वाले तुरंत ही वसंत टॉकीज परिसर की ओर भागे, लेकिन दोनों में से एक भी स्थान पर पुलिस को कोई बम नहीं मिला. वहीं इसके अगले दिन गणेश तिवारी ने अपने दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस कंट्रोल को फोन लगाते हुए सरोज टॉकीज परिसर स्थित गुजरात कांती भुवन में बम रखा होने की जानकारी दी. लेकिन यह खबर भी फर्जी साबित हुई. ऐसे में पुलिस ने बार-बार फेंक कॉल लगाते हुए पुलिस को बम की फर्जी खबर देते हुए परेशान करनेवाले व्यक्ति की तलाश करनी शुरु की और फिर साइबर सेल की सहायता से तकनीकी जांच के बाद सरोज चौक परिसर स्थित जेपीज् केक नामक दुकान से गणेश तिवारी को धर दबोचा. जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब उससे उसकी हरकत के बारे में कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.

Back to top button