गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज, जांच जारी

अमरावती/ दि. 5- स्थानीय बियानी चौक पर डागा प्लाजा में स्थित होटल ओमिका में शिक्षक दिवस के चलते आयोजित गेट टुगेदर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मां के साथ पहुंची एक अल्पवयीन बच्ची के साथ होटल में हैंडवॉश करते समय अजय गवई (40) नामक व्यक्ति ने बैड टच करते हुए छेडखानी करने का प्रयास किया. इसके बारे में बच्ची द्बारा अपनी मां को बताए जाने पर बच्ची की मां ने गाडगे नगर पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने अजय गवई के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक फिर्यादी महिला अपनी बच्ची औैर अपनी एक सहेली के साथ टीचर्स डे के निमित्त ओमिका होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी. जहां पर केक काटने के बाद उसकी बच्ची हाथ धोने के लिए बेसिन की ओर गई और थोडी ही देर में दौडते हुए वापिस आयी. उस वक्त बच्ची बेहद घबराई हुई थी. जिसने अपनी मां को बताया कि एक व्यक्ति ने उसे बैड टच करते हुए पीछे से आकर पकडा और उसकी पैंट गीली रहने की बात कहते हुए पैंट पोछकर देने की बात कही. जिससे वह बुरी तरह से घबरा गई और वहां से भागकर चली आयी. यह सुनते ही बच्ची की मां ने तुरंत ही गाडगेनगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने डीएनएस की धारा 75 व पोक्सो एक्ट की धारा 8/ 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी.





