154 वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

जून एंड में ट्रैफिक पुलिस को ई-चालन से मिले 4 करोड

अमरावती /दि.10– जिले के वाहनधारकों की ओर प्रलंबित ई-चालान की दंड राशि को वसूल करने हेतु अमरावती ग्रामीण पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून की कालावधि के दौरान विशेष मुहिम चलाई. जिसमें ई-चालान के अनपेड केसेस में 2 करोड 82 लाख 35 हजार 100 रुपए तथा नियमित केसेसे में 1 करोड 12 लाख 63 हजार 250 रुपए ऐसे कुल 3 करोड 94 लाख 96 हजार 350 रुपए का दंड वसूल किया गया. साथ ही अनपेड दंड नहीं भरनेवाले व लोक अदालत का आदेश नहीं माननेवाले 154 वाहन धारकों के खिलाफ अदालत में मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही साथ अदालत की अनुमति से वाहन जब्त करने की मुहिम भी शुरु की गई. इस कालावधि के दौरान नियमित केसेस करते समय अधिक से अधिक पेड केसेस की गई. यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा, इस आशय की जानकारी देते हुए जिला यातायात शाखा द्वारा नागरिकों से इस अभियान में सहयोग का आवाहन किया गया है.
* बडी रकम के लिए अभियान
यातायात नियम तोडनेवाले वाहन चालकों पर वर्ष 2019 से ई-चालान के जरिए दंड लगाया जा रहा है. जिले में 4 लाख 24 हजार वाहन चालकों ने ग्रामीण यातायात पुलिस के ई-चालान की रकम को अदा नहीं किया है. दिसंबर 2024 तक अनपेड चालान की रकम करीब 25.23 करोड रुपयों पर जा पहुंची थी. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस रकम की वसूली के लिए विशेष मुहिम शुरु की. जिसके तहत दंड प्रलंबित रहनेवाले वाहन धारकों के पत्तो पर डोअर टू डोअर नोटिस तामिल करते हुए प्रलंबित दंड की रकम वसूल करने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों के पथक नियुक्त किए गए है.
* यातायात पुलिस ने 6 माह में 3.94 करोड रुपयों का पेड दंड वसूल करने में सफलता हासिल की है. दंड प्रलंबित रहनेवाले वाहन धारकों ने अपने प्रलंबित ई-चालान की रकम तुरंत अदा करनी चाहिए अन्यथा न्यायालय में उनके खिलाफ मुकदमे दायर किए जाएंगे.
– सतीश पाटिल
पुलिस निरीक्षक, जिला यातायात शाखा.

Back to top button