विश्व विजेता महिला क्रिकेटर्स को कैश अवार्ड

सीएम ने कहा सत्कार भी करेंगे

मुंबई / दि. 4- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विश्वकप जीतनेवाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के राज्य के खिलाडियों को नागरी अभिनंदन कर नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. आज राज्य कैबिनेट बैठक में भी क्रिकेट टीम के अभिनंदन का प्रस्ताव पारित कर उक्त निर्णय किया गया. सीएम फडणवीस ने बैठक पश्चात मीडिया से बातचीत में पुणे और अहिल्या नगर के कुछ भागों में बढ रहे तेंदुए के खौफ के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि महिला क्रिकेट टीम ने गत रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को परास्त कर विश्वकप पर कब्जा किया. इस टीम में महाराष्ट्र की क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, राधा यादव शामिल है. उन्हेें राज्य शासन नकद पुरस्कार देगी. इस बीच सीएम ने पुणे और नगर जिले में तेंदुए की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त की. उक्त दोनों जिले में तेंदुए की संख्या 1300 को पार कर गई है. रेस्क्यु सेंटर बनाने की मांग उपस्थित हुई है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज की बैठक में प्रदेश की 21 विकास परियोजनाओं की समीक्षा किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इनके काम नियोजित समय में पूर्ण नहीं हुए है. अत: ठेकेदारों को फटकार लगाई गई है. उन्हें नियमानुसार जुर्माना भी किया जायेगा.

Back to top button