डॉक्टर के घर में 4.40 लाख रुपए की चोरी
राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.17 – राजापेठ थाना क्षेत्र के शंकर नगर परिसर के प्रतिक टावर लाइन में रहनेवाले डेन्टीस्ट डॉक्टर के घर शातीर चोर ने सेंध लगाकर 4 लाख 40 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस घटना से परिसर में दहशत व्याप्त हैं.
जानकारी के मुताबिक शंकर नगर के प्रतिक टॉवर लाइन में शशांक दुबे (30) नामक डॉक्टर का क्लिनीक हैं और वहीं पर उपरी मंजील पर अपना डेंटल क्लिनीक चलाते हैं. ग्राउंड फ्लोवर पर वे रहते हैं. 16 जनवरी को क्लिनीक की साफ सफाई करने के लिए जब वे उठे तब उन्हें मोबाइल के टॉर्च के उजाले में एक व्यक्ति दिखाई दिया. वह कुछ सामान देख रहा था. अनजान व्यक्ति को देखकर डॉ. शशांक दुबे ने चिखकर घर के सदस्यों को उठाया तब वह व्यक्ति घर के पीछे सर्विस गली का दरवाजा खोलकर भाग गया. परिवार के सदस्यों ने उठकर घर का जायजा किया तब बेडरूम की लकडे की अलमारी खुली थी. डॉक्टर के मां ने अलमारी में रखी 40 ग्राम सोने के कंगन, 15 ग्राम का मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, कान के झूमके और नकद 8 हजार रूपए सहित कुल 4 लाख 40 हजार रुपए का माल गायब था. शातिर चोर सर्विस गली की दीपवार पर से घर में घूसकर कुल 4 लाख 40 हजार रुपए का माल चुरा ले गए. पुलिस ने डॉ. शशांक दुबे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 305 ()अ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





