हिंगोली में एक करोड रूपए की नगदी बराम्मद

हिंगेाली/दि.2 – नगर पालिका चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग के उडनदस्ते ने सोमवार दोपहर शेतकरी भवन मंगलवारा परिसर मेें छापा मारकर एक कार मेेें से एक करोड रूपए की नगदी बराम्मद की इस कार्रवाई से हडकंप मच गया.
व्यापारी हेडा ने इस 1 करोड की रकम को लाने ले जाने के लिए पूर्वानुमति लिए जाने की जानकारी चुनाव आयोग की दी और डाक्यूमेंट पेश किया. इसके पश्चात चुनाव आयोग की ओर से व्यापारी हेडा को रकम वापस देनी प्रक्रिया देर रात तक चल रही थी. बता दे कि व्यापारी हेडा के पास से इसके पूर्व भी विधानसभा चुनाव के दौरान रकम पकडी गई थी.





