गुरूजी को कैशलेस मेडिक्लेम योजना लागू
चंद्रशेखर भोयर द्बारा फालोअप का दावा

अमरावती /दि.29 – राज्य सरकार ने अध्यापकों को आरोग्य कवच प्रदान करते हुए धर्मवीर आनंद दिघे कैशलेस स्वास्थ्य कवच योजना लागू करने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर ने की. भाजपा शिक्षक आघाडी के प्रदेश सहसंयोजक और शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर भोयर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन देकर स्वास्थ्य योजना लागू करने का अनुरोध किया था.
भोयर ने कवच योजना क्रियान्वित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर के प्रति आभार व्यक्त किया है. समिति गठित की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग आयुक्त डॉ. कादंबरी बलकवडे, ज्योतिबा फुले योजना सीईओ अन्नासाहब चौहान, उवमुख्यमंत्री सहायता कक्ष के मंगेश चिवटे, अध्यापक संगठन के प्रतिनिधि प्रा. डॉ. अडसूल, प्रा. सुभाष मोरे शामिल है.
चंद्रशेख भोयर ने बताया कि केवल पूर्ण अनुदानित शालाओं के अध्यापकों को ही मेडिकल प्रतिपूर्ति का लाभ मिलता था. अंशकालिन अध्यापक लाभ से वंचित थे.अब सभी को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि, उपचार का खर्च सीधा सरकार या विमा कंपनी देेगी. जिससे समय की बचत होगी. अध्यापकों को दफतरों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे. बीमारी में बिल की चिंता नहीं रहेगी. सभी अध्यापकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा.





