जातिगत जनगणना सिंधी समाज के लिए वरदान

सदुभाई पुन्शी का दावा

अमरावती /दि.6– बीजेपी के पदाधिकारी एवं पूर्व नगरसेवक बलदेव बजाज तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश सदुभाई पुन्शी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने की घोषणा का स्वागत किया है. इससे प्रत्येक वर्ग को न्याय और प्रतिनिधित्व मिलने की बात उन्होंने कही. कैबिनेट ने गत 30 अप्रैल को इस बारे में निर्णय किया है.
पुन्शी ने कहा कि, सिंधी समाज बांधव इस जनगणना में अवश्य हिस्सा ले. अपने जाति कॉलम में केवल सिंधी लिखे. जिससे मालूम पडेगा कि, पूरे देश में कितने सिंधी भाषी लोग है. सिंधी समाज बांधव की गिनती इस माध्यम से हो जाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ सिंधी बांधवों को प्राप्त होगा.

Back to top button