मंदसौर घटना की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए
टीपू सुलतान सेना ने की राष्ट्रपति से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५– मध्यप्रदेश के मंदसौर चंदनखेडी यहां २९ दिसंबर को एक रैली के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद के पास पहुंचकर अवमानना की थी. जिसकी वजह से संपूर्ण राज्य व देशभर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. जिसमें दोषियों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग टीपू सुलतान सेना ने महामहीम राष्ट्रपति से की. टीपू सुलतान सेना द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का कार्य किया जा रहा था. जो देश की एकता व अखंडता को भंग करने का प्रयास किया गया था. इस घटना की वजह से संपूर्ण देशभर में आक्रोश है. जिसकी जांच सीबीआई से करायी जाए ऐसी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से निवेदन सौंपकर देश के राष्ट्रपति से मांग की गई. इस समय सै. कादीर, मो. खालिद पहलवान, राजाभाई ठेकेदार, गूड्डू हमीद, अलीम भाई, समीउल्ला खान, मो. निसार, इमरान खान, फईम बॉस, मुनाफ पठान, मो. आसीफ सरकार, आसीफ भाई, मो. शोहेब, असरार खान, वहिद खान, शेख कादिर, मोसिम भाई, जाकीर हुसैन शेख छोटू, रशाीद भाई, अरशद मिया उपस्थित थे.





