14 को मनाओे ‘काऊ हग डे’

प्राणी कल्याण मंडल ने किया आवाहन

* गाय से आलिंगन करने की दी सलाह
नई दिल्ली./दि.8 – आगामी 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई है और सभी बाजारपेठ भी सज गए है. वहीं दूसरी ओर इससे पहले पशु कल्याण मंडल ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय ‘काऊ हग डे’ मनाने का आवाहन किया है. साथ ही कहा है कि, गाय से आलिंगन करने पर भावनात्मक उन्नति प्राप्त होती है. अत: गाय पर प्रेम करने वाले और उसे गौमाता का दर्जा देने वाले लोगों ने 14 फरवरी को ‘काऊ हग डे’ मनाना चाहिए. क्योंकि गाय की भारतीय संस्कृति व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत आधार है और जैवविविधता का प्रतिनिधित्व करती है.

Back to top button