तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में छ. संभाजी महाराज जयंती
रासेयो पथक का आयोजन

दारापुर/ दि. 16– स्थानीय तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रासेयो पथक द्बारा छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने की. कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज ने अत्यंत विकट परिस्थिति में भी अपने सिध्दांतों का त्याग नहीं किया. आज युवकों में उनके विचार आत्मसात किए जाने की आवश्यकता है. ऐसा कहते हुए उन्होंने आदरांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन कार्यो पर आधारित पोस्टर प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा फिल्म के प्रसंगों की प्रस्तुत दी. कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष यावले ने किया. कार्यक्रम में डॉ. एस.टी. वरघट, डॉ.एन.एस. घोटकर, डॉ. वी.एस. शेटे, प्रा. ए.एस. बोंबटकर, प्रा. ए.ए. चिंचमलातपुरे, प्रा. पी.एस. देशपांडे, प्रा. ए.एन. कोशल, प्रा. एस.एस. दाभने, प्रा. डी.जे. मनोवर, पी.आर. ठाकरे, एम.पी. गवई सहित प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.





