बाप्पा संग सेलिब्रेशन

टीसीसी मॉल में गणपति का भव्य आगाज

अमरावती/ दि. 22- बडनेरा रोड के तापडिया सिटी सेंटर टीसीसी मॉल में बाप्पा संग सेलिब्रेशन का आयोजन अगले सप्ताह शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव उपलक्ष्य किया गया है. यह ऐसा उत्सव है कि भक्ति, कला और उत्साह का अदभूत संगम इसमें रहेगा. टीसीसी मॉल ने बताया कि कार्यक्रम में महा आरती, जोश से भरी ढोल ताशा पथक और बच्चों े के लिए क्रिएटिव वर्कशॉप्स होंगे. जो पूरे शहर को एक अविस्मरणीय अनुभव देंगे.
* कल शाम 6 बजे उद्घाटन
गणपति उत्सव की शुरूआत होगी कल शनिवार 23 अगस्त को शाम 6 बजे. प्लाजा एरिया में भव्य उदघाटन समारोह के साथ. इसके बाद 50 कलाकारों की उर्जा से भरी ढोल ताशा पथक माहौल को भक्तिमय और उत्साह से परिपूर्ण बना देगी. इन अदभूत क्षणों के साक्षी बनने तथा बाप्पा के स्वागत में सहभागी होने का आवाहन टीसीसी ने किया है.
* क्रिएटिविटी का रंग
तापडिया सिटी सेंटर मॉल लेकर आया है. 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए दो शानदार वर्कशॉप जिसमें नन्हें कलाकार अपनी कल्पनाओं को साकार करेंगे. पहला है इको फ्रेंडली सीड गणपति वर्कशॉप और दूसरा टिश्यू आर्ट गणेश वर्कशॉप. इको फ्रेंडली गणपति वर्कशॉप रविवार 24 अगस्त को दोपहर 4 बजे से आयोजित है.् बच्चों को सीड क्ले से गणपति बनाना सिखाया जायेगा. यह पहल बच्चों में पर्यावरण जागरूकता और सृजनशीलता दोनों को प्रोत्साहन देगी. टिश्यू आर्ट वर्कशॉप अगले रविवार 31 अगस्त को दोपहर 4 बजे से आयोजित है. जिसमें रंग- बिरंगे टिश्यू पेपर्स से खूबसरत गणपति आर्ट बनाने का शानदार अनुभव. खास बात दोनों वर्कशॉप्स में बच्चे अपनी बनाई हुई क्रिएटिव मास्टरपीस घर लेकर जाएंगे. टीसीसी ने भक्ति, कला और उत्साह के इस अदभूत उत्सव में सभी को सहभागी होने का आवाहन किया है.

Back to top button