बिहार में एमआयएम की जीत पर अमरावती में जश्न
सैकडों कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

अमरावती/ दि. 15 -एमआयएम पार्टी की बिहार में 5 सीटों पर जीत होने पर पार्टी समर्थक काफी खुश हो गये. इस जीत निमित्त अमरावती के पश्चिम क्षेत्र में जमकर जश्न मनाया गया. ताज नगर रोड पर युसूफ पैलेस के सामने एमआयएम के कार्यालय पर अध्यक्ष हाजी इरफान, उपाध्यक्ष मो. इकबाल, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल हमीद, महासचिव शहजाद खान समेत सैकडों एमआयएम के कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशों के निनादों में जोरदार आतिशबाजी की और डीजे की धून पर झूम उठे.
बिहार विधानसभा चुनाव में एमआयएम के उम्मीदवारों की 5 सीटों पर जीत दर्ज होने पर अमरावती के एमआयएम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्बारा जोरदार रैली निकाली गई. यह रैली पश्चिम क्षेत्र में घुमी. इस रैली में बडी संख्या में एमआयएम के कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. रैली के दौरान भी जोरदार आतिशबाजी की गई. कार्यकर्ताआेंं ने पांच सीटों पर मिली जीत पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी.





