बिहार की जीत पर बडनेरा में जल्लोष

अमरावती/ दि.15 – बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के बडनेरा मंडल की तरफ से जल्लोष किया गया.
इस अवसर पर भाजपा के बडनेरा मंडल अध्यक्ष उमेश नीलगिरे, राजू शर्मा, नरेश धमाई, गौरव बांते, योगेश नीमकर, गंगाताई अंभोरे, छायाताई अंबाडकर, सतनाम कौर हुडा, तृप्ती वाघ, विश्वजीत डुमरे, किशोर जाधव, वंदना इंगोले, रोशनी वाकडे, काव्या मेघवानी, राजू भोंगाडे, संजय कटारिया, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, सुनील लोयबरे, विनय मोटवानी, तुषार अंभोरे , टेकचंद केसवानी, राहुल जाधव, सौरभ रत्नपारखी, नीलेश साबजे, गुरमित सिंह हुडा, शुभांगिनी भोंगाडे, उज्वल कालपांडे, ऋषि सैनी, साहिल सैनी, रवि रायकवार समेत समस्त भाजपा बडनेरा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने ढोल ताशों के निनादों में नाचते हुए जोरदार आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर जल्लोष किया.





