स्वास्थ सुधारने हेतु केंद्र सरकार कटिबद्ध

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप जाधव का कथन

* रक्तदान शिविर का उद्घाटन
अमरावती /दि.16 – समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतरिन स्वास्थ सुविधाएं मिले इस हेतु सरकारी अस्पतालो, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों व अन्य वैद्यकीय संस्थाओं का विकास करने हेतु केंद्र सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी. क्योंकि स्वास्थ सुविधाओं में सुधार करने हेतु केंद्र सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है, इस आशय का प्रतिपादन केंद्रीय स्वास्थ व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रताप जाधव द्वारा किया गया.
स्वाधीनता दिवस के निमित्त अभियंता भवन में नवचैतन्य बहुउद्देशीय विकास संस्था व गोविंदम अस्पताल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के विकसीत भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति द्वारा योगदान दिया जाना चाहिए.
इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बनकर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. जयप्रकाश बनकर, गायत्री बनकर, दै. विदर्भ मतदार के संपादक एड. दिलीप एडतकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसाले, जिला महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पवार, सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के डॉ. अमोल नरोटे, डॉ. अलका कुथे, पदाधिकारी सतीश मोहोड, अरुण पडोळे, श्याम देशमुख आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर श्री जाधव ने रक्तदान को श्रेष्ठ दान बताते हुए प्रत्येक नागरिक से देश के विकास में योगदान देने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्र सरकार विविध योजनाएँ लागू कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. राज्य में छह नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, जिससे 900 डॉक्टरों की नई सीटें बढ़ेंगी. साथ ही चिकित्सीय अनुसंधान के आधार पर नए पाठ्यक्रम तैयार कर विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार करने पर भी ध्यान दिया जाएगा.
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के सहभागी कर्नल डॉ. राजेश अढाऊ, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी परिक्षित चिकटे, छत्रपति पुरस्कार विजेता खेल प्रशिक्षक सदानंद जाधव, फॉरेंसिक अनुसंधान में प्रावीण्य प्राप्त कु. सेजल फुटाणे तथा बनकर हॉस्पिटल को रुग्णवाहिका प्रदान करने वाली डॉ. रंजना नवले का केंद्रीय राज्यमंत्री श्री. जाधव के हाथों शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक डॉक्टर, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,

Back to top button