पथविक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना
‘पीएम-स्वनिधि’ योजना 2030 तक लागू

धामणगांव रेलवे/दि.9 – फेरीवालों और पथ विक्रेताओं के लिए ‘पीएम-स्वनिधि’ योजना 2030 तक लागू ककी गई है. पहले चरण में 15,000 रुपए का कर्ज मिलेगा, दूसरे चरण में 25,000 रुपए और तीसरे चरण में 50,000 रुपए का कर्ज मिलेगा. पीएम स्वनिधि यह पथ विक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार की एक विशेष योजना है, जो उन्हें अपना व्यवसाय चलाने के लिए बिना किसी गारंटी के कर्ज उपलब्ध कराती है.
* जिले में 8 हजार विक्रेता
जिले के शहरी इलाकों में 8,000 से ज्यादा फेरीवाले और पथविक्रेता हैं. हालांकि, ज्यादातर फेरीवाले पंजीकृत नहीं हैं.
* चरण वार कर्ज उपलब्ध
इस योजना के तहत पहले चरण में 15,000 रुपए और दूसरे चरण में 25,000 रुपए का कर्ज उपलब्ध है. यह योजना फेरीवाले-पथविक्रेताओं के लिए लाभदायक है.
* किसे फायदा हो सकता है?
शहरी क्षेत्रों में सब्जी, फल और छोटे सडक किनारे विक्रेता इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं.
* रुपे क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध होगा
नियमित रूप से कर्ज चुकाने और डिजिटल लेनदेन करने वाले लाभार्थियों को यूपीआय लिंक रुपे क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे. इस योजना का विस्तार किया गया है.
* किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं है
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी गारंटर या संपत्ति की जरूरत नहीं है. यह योजना विशेष रूप से फेरीवाले-पथ विक्रेताओं के लिए है.
* कहां करें आवेदन?
फेरीवाले और पथ विक्रेता इस योजना के लिए वेबसाइट, कॉमन सर्विस सेंटर या बैंक शाखा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वेंडर प्रमाण पत्र या पहचान पत्र, आधार कार्ड जरूरी है.
लाभ प्रदान किया जाएगा
धामणगांव नगर परिषद ने पिछले वर्ष 850 लोगों को निधि उपलब्ध कराई थी और इस वर्ष अधिक लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
-पूनम कलंबे, मुख्य अधिकारी, नगर परिषद,
धामणगांव रेलवे





