हर्षराज कॉलनी चौक में उत्साह से मनाई छ.शिवाजी महाराज जयंती
सीपी रेड्डी,प्रा.विठ्ठल कांगने,श्रेयस पोटे की रही उपस्थिती उपस्थिती

* राजाराम प्रतिष्ठान का सफल आयोजन
अमरावती /दि.21– शिवसेना राजाराम प्रतिष्ठान की ओर से स्थानिक हर्षराज कॉलनी, विद्यूत नगर में कैनरा बैंक सामने सोमवार 19 फरवरी की शाम बडे ही उत्साह के साथ शिवाजी महाराज जयंती मनाई गई. इस समय पुलिस आयुक्त नाविनचंद्र रेड्डी, पी.आर. पोटे शैक्षणिक संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस प्रवीण पोटे पाटील, महाराष्ट्र के प्रसिध्द वक्ता प्रा. विठ्ठल कांगणे, राजाराम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष किरण महल्ले, न्यू आझाद मंडल अध्यक्ष दिनेश बूब, राजाराम प्रतिष्ठान उपाध्यक्ष ऋषीकेश देशमुख, सचिव भरत महल्ले आदि मान्यवर प्रमुख्यता से उपस्थित थे.
छत्रपती ढोल ताशा व ध्वज पथक ने छत्रपती शिवाजी महाराज का अभिवादन कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई. जिसके बाद उपस्थित मान्यवरों के हाथों छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यापर्ण व पूजन कर छत्रपती शिवाजी महाराज की भव्य महाआरती की गई. जिसके बाद आयोजित कार्यक्रम मेंं उपस्थित मान्यवरों के हाथों शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अमरावती शहर के 10 शिक्षकों व गाडगे नगर पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अजय ढाकुलकर व अमरावती कृषी उत्पन्न बाजार समिती सचिव दिपक विजयकर का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इसी तरह राजाराम प्रतिष्ठान की ओर से शहिद जवान दीपक सुपेकर की दो बेटियों को आगे की पढाई के लिए मान्यवरों के हाथों मदद प्रदान की गई. इस समय आयोजित कार्यक्रम में तीन बच्चों ने पोवाडा प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन जीत लिया. हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म गाफील सिनेमा के अभिनेता आदित्य राज ने शिव जयंती उत्सव को भेंट दी. इस समय उपस्थित मान्यवरों के हाथों उनका सत्कार किया गया. इस समय मंच पर उपस्थित पुलिस आयुक्त नाविनचंद्र रेड्डी, पी.आर. पोटे शैक्षणिक संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस प्रवीण पोटे पाटील, राजाराम प्रतिष्ठान की अध्यक्षा किरण महल्ले ने उपस्थितों को संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रा. विठ्ठल कांगने ने अपने व्याख्या से उपस्थितों को संबोधित कर छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रेरणादायी इतिहास उपस्थितों को सुनाई. इस समय हजारो की संख्या में नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम क संचालन प्रतीक्षा डांगे ने किया व राजाराम प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष ऋषिकेश देशमुख ने आभार माना.





