चाय पर चर्चा 27 जुलाई को

माहेश्वरी युवक मंडल का उपक्रम

अमरावती/ दि. 23 -श्री माहेश्वरी युवक मंडल द्बारा रविवार 27 जुलाई को सुबह 9 बजे दीपार्चन सभागार राजापेठ में ‘तनाव प्रबंधन और जीने की कला’ विषय पर चाय पर चर्चा रखी है. जिसमें लाइफ ट्रेनर श्रीमती अंकिता जाजू मार्गदर्शन करेगी.
प्रचार मंत्री डॉ. मनमोहन सोनी ने बताया कि अध्यक्ष कल्पेश भट्टड, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, संगठन मंत्री खुशाल राठी, मंत्री आनंद राठी, मंत्री शुभम लढ्ढा, जय करवा, सनत कालानी, स्वप्निल नावंदर आदि उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने प्रयास कर रहे हैं.

Back to top button