चेन स्नेचरों का आतंक बढा, शहर में चंद मिनटों में तीन घटना

धूम स्टाईल में वीरान सडकों पर महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना

* ग्रामीण क्षेत्र में भी घटनाएं बदस्तूर जारी
* शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू
अमरावती/दि.24- पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाएं घटित हो रही थी. कुछ दिनों तक इस तरह के मामले शांत होने के बाद अब फिर से दिनदहाडे महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नैचर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अमरावती शहर में धूम स्टाईल में दुपहिया दौडाते हुए चेन स्नैचिंग करने की तीन घटनाएं घटित हुई. यह तीनों घटना राजापेठ, फ्रेजरपुरा और बडनेरा थाना क्षेत्र में घटित हुई. चंद मिनटों में अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित हुई इन घटनाओं के कारण पुलिस महकमे में हडकंप मच गया हैं. पुलिस संबंधित परिसरों का जाचजा करने के बाद परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मोती नगर के गली नंबर 6 से पैदल जा रही महिला के गले से 20 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र झपट लिया गया. 22 नवंबर की शाम 6.45 से 6.53 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मोती नगर परिसर में रहनेवाली 43 वर्षीय महिला पार्लर से वापिस घर लौट रही थी. उसी समय बाईक सवार दो युवक वहां पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और दोनों पलायन कर गए. इसी तरह राजापेठ थाना क्षेत्र के कृष्णार्पण कॉलोनी के पुल के पास से शाम 6.40 बजे पैदल जा रही 62 वर्षीय महिला के गले से तीन लाख रुपए मूल्य की 25 ग्राम की चेन बाईक सवार चेन स्नैचरों ने झपट ली. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना के कुछ देर बाद घटित हुई. गणेश विहार नंबर दो निवासी महिला नवाथे चौक से कृष्णार्पण कॉलोनी की तरफ जा रही थी. उसी समय सामने से आ रही दुपहिया पर सवार युवकों ने अपने गाडी की रफ्तार धिमी की और पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. शहर में एक अन्य घटना बडनेरा शहर के दत्तमंदिर के पास शाम 6.30 बजे घटित हुई. जहां महिला के गले से 8 ग्राम का मंगलसूत्र उडाया गया. यह घटना 22 नवंबर की शाम 6.40 बजे के दौरान घटित हुई. 63 वर्षीय महिला मंदिर की तरफ जा रही थी तब 20 से 25 वर्ष आयु के मजदूर जैसे दिखनेवाले बाईकसवार युवकों ने महिला के गले से यह मंगलसूत्र झपट लिया और पलायन कर गए. शहर में घटित यह तीनों चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम एक गिरोह द्बारा दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. मामला दर्ज होते ही संबंधित पुलिस स्टेशन और क्राइमब्रांच के दल ने घटनास्थल का जायजा करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा हैं.
* सावनेर से माहुली मार्ग पर चेन स्नैचिंग
अमरावती शहर के फ्रेजरपुरा, राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना घटित होने के पूर्व दोपहर में ग्रामीण क्षेत्र के नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के सावनेर से चोर माहुली मार्ग पर भी चेन स्नैचिंग की घटना घटित हुई. एक 51 वर्षीय महिला खेत में जा रही थी तब बाईकसवार चेन स्नैचर चेहरे पर दुपट्टा बांधकर इस महिला के पास पहुंचे और उन्होंने महिला के गले से 10 ग्राम की सोने की चेन झपट ली. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में घटित हुई इस घटनाओं के कारण पुलिस महकमे में खलबली मच गई हैं.
* लूटेरे यवतमाल रोड से आकर दूसरे मार्ग से भागे
चेन स्नैचिंग की इन चारों घटनाओं को यदि गौर से देखे तो चेन स्नैचर यवतमाल रोड से पहले नांदगांव थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद बडनेरा के बाद राजापेठ और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मोती नगर में चेन स्नैचिंग कर दुपहिया पर सवार होकर भाग गए. इस कारण यह चेन स्नैचर अन्य जिले के रहने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. क्राईम ब्रांच पुलिस उस दिशा में जांच में जुटी हुई हैं .

Back to top button