बुजूर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर चैन स्नैचिंग

अमरावती/दि.6- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिगंगा ऑईल मिल के पास से कल 5 अगस्त की रात 9 बजे के आसपास गुजर रही 69 वर्षीय बुजूर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर दो अज्ञात युवकों ने उस महिला के गले से एक लाख रुपए मूल्य वाली 18 ग्राम सोने की पोत चुरा ली. इस घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस के दल ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 5 अगस्त की रात उक्त बुजूर्ग महिला अपनी बीमार मां को देखकर अपनी बहन के साथ अपने घर की ओर पैदल जा रही थी, तभी हरिगंगा ऑईल मिल के पास दुपहिया पर सवार होकर आए दो युवकों ने एकदम पास आकर उसके गले पर झपट्टा मारा और उसके गले से 18 ग्राम सोने की चैन खींचकर निकालने के साथ ही दोनों युवक अपने दुपहिया पर तेज रफ्तार के साथ फरार हो गए. राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (4) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





